हाइवे पर हादसे में बाइक मैकेनिक की मौत

हाइवे पर हादसे में बाइक मैकेनिक की मौत









बस्‍ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर निवासी शकील खान (25) पुत्र मुरव्वत अली पिछले दस साल से छावनी बाजार में मोटर साइकिल बनाने काम करता था। 


वह शुक्रवार को किसी काम से अयोध्या गया था। बाइक से लौटते समय फोरलेन पर छावनी थाने के भदोई गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। 


वाहन की ठोकर लगने से अनियंत्रित होकर बाइक समेत शकील खान हाइवे पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। उसके कमर से नीचे का पूरा हिस्सा कुचलने से क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर ही शकील की मौत हो गई।