बिजली के तार से सटा ट्रक का खलासी, झुलसने से हालत गंभीर
संतकबीरनगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास शुक्रवार को एक ट्रक का खलासी बिजली के तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। रेलवे पुलिस ने तत्काल घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
रेलवे चौकी प्रभारी श्यामराज ने बताया कि रेलवे स्टेशन खलीलाबाद पर माल गोदाम की साइडिंग में रैक लगी थी। पास खड़े ट्रक पर लोड माल को बूंदाबांदी से बचाने के लिए खलासी सोनू (20) पुत्र वेदप्रकाश निवासी भिरहरा थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ तिरपाल लगाने लगा। ट्रक पर चढ़ कर उसके ऊपर लगे लोहे की पाइप उठाया था।
तभी अचानक उसके हाथ की पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से छू गई। वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। उन्होंने बताया सूचना मिलते ही घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहां उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।